सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने आते ही पहला काम पानी को लेकर किया। हमारी पहली कैबिनेट में हमने इस बात पर विचार किया कि राजस्थान की पहली आवश्यकता क्या हैं। हमने तय किया कि हम पानी को लेकर काम करेंगे।
आज हमारी सरकार ने पिछले दो साल में पानी को लेकर जो काम किया है वो ऐतिहासिक काम किया हैं। हमारे 17 जिलों के लिए हमने ईआरसीपी-रामसेतु परियोजना शुरू की हैं। शेखावटी में पानी की समस्या हैं। इसे लेकर हम यमुना का पानी लेकर आ रहे हैं।
उसकी डीपीआर बन रही है। जल्द यमुना का पानी शेखावटी के लोगों को मिलेगा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। इसी तरह से हम बिजली पर भी काम कर रहे हैं।
हमने किसानों को 2026 में दिन में बिजली देने का वादा किया हैं। मुख्यमंत्री भजनाल शर्मा हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित कर रहे थे।
जयपुर में आयोजित होगा पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस सीएम भजनलाल ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में इस साल 10 दिसंबर को जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सभी प्रवासी राजस्थानियों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस की श्रृंखला की शुरूआत आज हैदराबाद से की गई है। आगे भी देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की मीट आयोजित की जाएगी। जिससे देश और दुनिया में मौजूद प्रवासी राजस्थानी समुदाय के साथ संबंधों को मजबूती मिले।
प्रवासी राजस्थानियों के लिए बनेगा विशेष विभाग मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य और जल संचयन जैसे क्षेत्रों के लिए विभिन्न सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर साल प्रवासी राजस्थानी सम्मान देगी और विभिन्न अवसरों पर भी सराहनीय कार्य करने वाले प्रवासियों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के व्यावसायिक और सामाजिक प्रयासों में सहयोग के लिए एक विशेष विभाग का गठन किया जाएगा।
प्रवासी राजस्थानियों के परिवारजन के लिए प्रदेश के हर जिले में सिंगल प्वॉइंट कॉन्टेक्ट बनाया गया है तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक जिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।