सांभर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पैसे वालों को मिल रहा है गरीब परेशान के संबंध में ज्ञापन सोपा।

सांभर लेक  गोपाल लाल पब्लिक राइट एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष सांभर झील एसडीएम साहब सुमन चौधरी को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पैसों वालों को मिल रहा है गरीब रहा वंचित प्रधानमंत्री आवास योजना सबका सपना घर हो  अपना यह चीज पढ़ने में सुनने में अच्छी लगती है लेकिन गरीब को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है असलियत कुछ और ही है क्योंकि जांच अधिकारी दीपक स्वामी अपने नगर पालिका प्रशासन जो कहते हैं उसी का आवास का जांच को सही करता है अन्यथा किसी भी गरीब का कागजों में मकान देखकर कमी निकाल कर अधूरा रख देता है जांच अधिकारी दीपक स्वामी का कहना है जिनके मकान  नहीं होगा उसी को दिया जाएगा लेकिन हमने देखा है जिनके मकान बना हुआ है उसकी दूसरी मंजिल पर मकान बनाने के लिए आवास का पैसा दिया गया है लेकिन गरीब को इसका फायदा असलियत में नहीं मिल पा रहा है जांच अधिकारी दीपक स्वामी को हटाकर दूसरा अधिकारी लगाया जावे जो नगर पालिका प्रशासन के दबाव में काम नहीं करें असलियत गरीब को इसका फायदा आवश्यक मिलना चाहिए दीपक स्वामी अपने चाहतों का आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना का कितने आदमियों को लाभ मिला उसकी सूची दी जावे जिससे मालूम होगा की असलियत क्या है और झूठ का पर्दा पास होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का असली हकदार तक लाभ पहुंचाना चाहिए जो असलियत में लाभ लेने नायक नहीं है वह लोग भी इन जांच अधिकारियों की आड़ में इस योजना का फायदा ले रहे हैं पूर्व विधायक प्रत्याशी गोपाल जी का कहना है कि सांभर नगर पालिका मंडल में तो पापा बाई का राज हो रखा है अंधेरी नगरी चौपट राजा यह  हाल बना रखा है