जालोर( सुरेश गर्ग थांवला ) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक सोनी व व्यय पर्यवेक्षक पारस मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में लोकसभा आम चुनाव-2024 में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने लोकसभा आम चुनाव में लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधित विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से देते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने मतदान व मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति, वैकल्पिक पहचान दस्तावेज, ईवीएम-वीवीपैट संबंधित जानकारी, आदर्श आचार संहिता की पालना, रैली, सभा व जुलूस की अनुमति, एमसीएमसी द्वारा विज्ञापनों का अधिप्रमाणन तथा आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अभ्यर्थियों संबंधित सूचना के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया में निर्धारित तिथियों को 3 बार प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान से 48 घण्टे पूर्व साइलेंस पीरियड की पालना सुनिश्चित करने के साथ ही प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों द्वारा मुद्रित व प्रकाशित की जाने वाली प्रचार सामग्री के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित किये जाने की बात कही।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक सोनी ने सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने तथा सक्षम एप के माध्यम अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार से संबंधित अनुमति प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी। व्यय पर्यवेक्षक पारस मणि त्रिपाठी ने निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय का शेडो रजिस्टर में संधारण करने सहित व्यय संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना, व्यय के अतिरिक्त प्रभारी हमीराराम, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, चुनाव शाखा के नायब तहसीलदार राजेश व्यास सहित लोकसभा आम चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।