गोवंश की तस्करी करते दो कंटेनर पकड़े गौ रक्षकों ने
34 गोवंश को कराया देर रात आजाद
पुलिस ने किए बोलेरो व कंटेनर जब्त
कोटड़ी ग्राम पंचायत के वर्तमान व पूर्व सरपंच के खिलाप गो तस्करी व गो हत्या का मामला दर्ज
-खबर नागौर जिले के नावा से है जंहा देर रात को उपखंड की सरहद के पास स्थिति उलाणा में गो रक्षकों द्वारा अवैध रूप से कंटेनरों में भरकर ले जा रहे गो वंश की तस्करी की सूचना पर कंटेनरों को पकड़ा। राधा गोबिंद गो चिकित्सालय के अध्यक्ष मूलसिंह राजावत ने बताया कि फोन के जरिये देर रात्रि सूचना मिली थी कि कोटड़ी की तरफ से झाग ग्राम होते हुए बवली गुढ़ा की तरफ दो गोवंश से भरे ट्रक आ रहे है। जिस पर आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी व वाहनों का इंतजार किया जंहा वाहनों को पूछताछ के लिए रोका गया तो वहां से हथियार दिखा कर ट्रकों को लेकर भाग गए जिन्हें उलाणा में ग्रामीणों ने रास्ता अवरुद्ध कर रोका व गोवंश को ले जाने के बारे में जानकारी चाही जिस पर बोलेरो सवार लोगो ने संतुष्टि पूर्वक जबाब नही देते हुए ग्रामीण छोटूराम गुर्जर व हरनाथ गुर्जर से झगड़ा करने पर आमादा हो गए जिन्हें मूकेश गुर्जर उलाणा, नारायण गुर्जर बवली ने बीच बचाव किया झगड़े के कारण ग्रामीणों में आक्रोश उतपन्न हो गया । एस्कॉर्ट कर रही बोलेरो में कोटड़ी पूर्व सरपंच बनवारी लाल शर्मा, वर्तमान सरपंच भवँरलाल बिजारणियां सवार थे जिन्होंने अपने पद व राजैनतिक पावर की धौंस दिखा कर हथियारों के दम पर आगे बढ़ना चाहा लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देखर ट्रकों के ड्राइवर व बोलेरो सवार सभी मौके से भाग गए। सूचना पर नावा पुलिस मौके ओर पहुची व गोवंश भरे ट्रकों व बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुची जंहा तलाशी ली गई तो ट्रकों व बोलेरो में धारदार हथियार, पाइप लाठी आदि हथियार पाए गए व दोनों ट्रकों में कुल 34 गोवंश ठूस ठूस कर भरे हुए मिले, जिसमे कई गोवंश बेहोशी की हालत में पाए गए। मूलसिंह राजावत ने बनवारी लाल शर्मा पूर्व सरपंच कोटड़ी व भवँरलाल बिजारणियां वर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत कोटड़ी तहसील रूपनगढ़ जिला अजमेर व 10 अन्य के खिलाफ़ गो तस्करी कर गो हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने गोवंश को गो चिकित्सालय में पहुचाया व ट्रकों,बोलेरो को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच आरम्भ की