नई दिल्ली@ कोरोना वायरस का संकट अभी देश और दुनिया में छाया हुआ है. लेकिन सावधानियों के साथ धीरे-धीरे अनलॉक भी जारी है. इसी कड़ी में सोमवार से देश के कई राज्यों में स्कूल खुले. कोरोना काल में पहली बार स्कूलों में बच्चों की मौजूदगी दिखी, लेकिन इस दौरान काफी सतर्कता भी बरती गई. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश समेत कुछ ही राज्यों ने अभी स्कूल खोलने का फैसला लिया. स्कूल खुलने के साथ बच्चों, अभिभावकों और टीचर में उत्साह है, लेकिन एक डर भी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा कुछ स्कूल खुले हैं लेकिन काफी स्कूलों को 21 तारीख से खोला जाएगा. सोमवार से तैयारियां की गई, इसके तहत स्कूल के बाहर गोले बनाए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. स्कूल में प्रवेश के दौरान मास्क जरूरी है और थर्मल स्कैनिंग भी होगी.
लखनऊ के सीएमएस स्कूल में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं, पहले दिन स्कूल में काफी कम बच्चे दिखे. हालांकि, जो भी बच्चे आए वो काफी उत्साहित थे. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, जबकि बच्चों के लिए मास्क जरूरी है. आपको बता दें कि केंद्र ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की इजाजत दी है, हालांकि अंतिम फैसला राज्य सरकारों को करना है. यही कारण है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों ने अभी स्कूल बंद ही रखे हैं. लेकिन जिन राज्यों में स्कूल खोला गया है, वहां नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को बुलाया जा रहा है.
यूपी में स्कूल दो शिफ्ट में चल रहा है, जहां ब्रेक का इस्तेमाल सैनिटाइजेशन के लिए किया जा रहा है. वहीं, पंजाब ने अभी कंटेनमेंट जोन में स्कूलों को बंद रखा है जबकि स्कूलों को सिर्फ तीन घंटे के लिए खुला रखा जाएगा. साथ ही क्लास में एक डेस्क पर एक ही बच्चे को बैठाया जा रहा है. गौरतलब है कि देश में मार्च महीने से ही स्कूल बंद थे, जिन्हें अब क्रमबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. हालांकि, अभी बच्चों पर स्कूल आने का दबाव नहीं है और अभिभावक की मर्जी से ही स्कूल बुलाया जा सकता है. जो स्कूल नहीं आ रहे हैं वो डिजिटल क्लास अटेंड कर सकते हैं.