जीआर होम सीरीज का आगाज, एमआई और आरसीबी ने जीते शुरूआती मुकाबले

जयपुर। सोमवार को जीआर होम सीरीज का आगाज हुआ। प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले एमआई और आरसीबी ने जीते। हालांकि दोनों मैच कम स्कोर वाले रहे। पहले मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को दो विकेट से हराया। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसको गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए हैदराबाद को मात्र 114/9 रन पर रोक दिया। कप्तान हर्ष (33) के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। मुंबई की ओर से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की जिसमे भरत ने तीन, रुद्राक्ष ने दो और सुरेश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की राह भी आसान नहीं रही। हालांकि प्रथम देवासी (26), हनुमान बेनीवाल (33) व अंतिम क्षणों में भरत जांगिड़ (18*) रनों की बदौलत मुंबई ने मैच जीत लिया। हैदराबाद की ओर से आर्यन चौधरी ने चार अर्जुन ऋषि ने दो विकेट लिए। भरत जांगिड़ को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारी पड़ा, उनकी टीम 20 ओवर में मात्र 111/9 रन ही बना पाई। कप्तान देवेंद्र तंवर ने 41 रन का योगदान दिया। आरसीबी की गेंदबाजी अच्छी रही उनके लिए मैन ऑफ द मैच रहे। रोहन चौधरी ने तीन वासुदेव पारीक ने दो और भीष्म चेलानी ने दो विकेट लिए। आरसीबी ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी की जीत में संजू सारण ने 44 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से प्रियांशु मोटसरा अजय लुहार ने दो-दो विकेट लिए।