वेलकम आईटीआई के प्लेसमेंट ने बदल दी विद्यार्थियों की जिंदगी, इस बार रिलायंस एनर्जी ने चुनी प्रतिभाएं

वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक बार फिर आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ जॉब प्लेसमेंट, 26 विद्धर्थियों का हुआ फाइनल चयन, संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने दी शुभकामनाएं

जयपुर। हाथोज क्षेत्र में सर्वाधिक जॉब प्लेसमेंट का आयोजन करवाने वाले संस्थान वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एक बार फिर से आईटीआई और पॉलिटेक्निक पास विद्यार्थियों के लिए जॉब  प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन जामनगर, गुजरात की मशहूर कंपनी रिलायंस एनर्जी के द्वारा रखा गया था। कैंपस प्लेसमेंट में कम्पनी एचआर अनवर अली द्वारा सभी विद्यार्थियों को सर्वप्रथम कंपनी एवं जॉब प्रोफाइल के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और बताया कि सोलर से संबंधित इस कंपनी में युवा अपने करियर को नई उड़ान दे सकते है।चयन प्रक्रिया में सबसे पहले विद्यार्थियों का लिखित एग्जाम लिया गया और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट में 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 26 विद्यार्थियों का फाइनल चयन हुआ। रिलायंस एनर्जी कंपनी की ओर से सभी चयनित विद्यार्थियों को 25000 रुपए प्रतिमाह सैलरी पैकेज दिया गया। इस जॉब प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए कंपनी एवआर अनवर अली व सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने कहा कि वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समय समय पर ऐसे ही जॉब प्लेसमेंट का आयोजन किया जाता है। संस्था का मुख्य उद्देश्य आईटीआई विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग के साथ ही 100 फीसदी जॉब प्लेसमेंट दिलाना है। ऐसे ही जॉब प्लेसमेंट के तहत अभी तक वेलकम आईटीआई द्वारा हजारों विद्यार्थियों को रोजगार लाभ मिल चुका है। संस्था निदेशक ने विद्यार्थियों को करियर में अच्छी ग्रोथ हो इसके लिए पूर्ण अनुशासन, लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ कंपनियों में कार्य करने की प्रेरणा दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सोलर कार्य से संबंधित इस कंपनी में चयनित सभी विद्यार्थी बहुत अधिक खुश नजर आए। संस्था प्रिंसिपल रामस्वरुप कुमावत ने फाइनल रूप से चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।