साढ़े नौ बीघा भूमि पर तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, सामरिया रोड पर विनायक सिटी, ग्राम सिन्दोली में लक्ष्मी सिटी और ग्राम बस्सी में बालाजी विहार में हुआ एक्शन
जयपुर। अनियमित तरीके से राजधानी औश्र आस-पास के क्षेत्र में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर जयपुर विकास प्राधिकरण का एक्शन जारी है। इसी क्रम में जेडीए द्वारा जोन-13 में निजी खातेदारी की करीब 9.5 बीघा कृषि भूमि पर 3 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णत: ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित सामरिया रोड जिला जयपुर में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘सिटी विनायक’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गयी मिट्टी-ग्रेबल सडकें, मकानों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
इसी प्रकार जेडीए द्वारा जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम सिन्दोली जिला जयपुर में करीब 5.5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘लक्ष्मी सिटी’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
एक अन्य कार्रवाई में जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बस्सी जिला जयपुर में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘बालाजी विहार’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के पा्रयास को विफल किया गया और अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।