जयपुर। ‘सेवा परमो धर्म’ को चरितार्थ करते हुए एसएमएस अस्पताल के सुप्रसिद्ध गोल्ड मेडिलिस्ट डॉ. रामकेश सिंह परमार ने परमार हॉस्पिटल निवारू रोड झोटवाड़ा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर आस-पास के गांवों के लगभग 320 लोगों को निशुल्क जांच, परामर्श, दवाइयां देकर लाभांवित किया। इस अवसर पर गोल्ड मेडिलिस्ट डॉ. रामकेश सिंह परमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि चिकित्सा शिविर पीडि़त मानवता सेवा का यज्ञ है। इस यज्ञ में अपनी सेवा रूपी आहूति देने वाले सभी व्यक्ति पुण्य के पात्र है। इस अवसर पर समाजसेवी सोहन लाल यादव ने कहा कि सदैव जरूरतमंदों और वंचितों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। शिविर आयोजित किए जाने का सुझाव, इसी भावना को प्रदर्शित करता है। उन्होंने सेवाभावी लोगों का स्मरण करते हुए कहा कि उनके सेवा पथ का जिस समर्पण, संकल्प और सेवा भावना के साथ अनुसरण कर रहें है, यह उनकी सेवा साधना का ही सुफल है। इस अवसर पर डॉ. रामकेश सिंह परमार की टीम के साथ पूर्व पुलिस अधीक्षक भीम सिंह बीका, सेवाभावी डॉ. नीलकमल बीका, डॉ. रोबिन सिंह परमार, डॉ. रोशनी सिंह, सोहन लाल यादव, राहुल यादव, रामधन यादव, मुकेश यादव, फूलचंद यादव, कृष्ण यादव, राजेश जाट एवं मुकेश कुमावत भी उपस्थित रहे।