आज 296 प्रत्याशियों में से सच्चा व सही चुनने की परीक्षा

जोधपुर@ नगर निगम उत्तर के 80 वार्डों में भाग्य आजमाने उतरे सभी 296 प्रत्याशियों के साथ ही आज मतदाताओं की भी परीक्षा हैं। इन प्रत्याशियों में से सच्चे व सही 80 पार्षद चुनकर उन्हें अपने-अपने वार्ड के विकास की बागडोर साैंपें। शहर के 3.88 लाख मतदाता 80 वार्डाें के 624 बूथाें पर मतदान करेंगे। पिछले निगम चुनाव में सर्वाधिक 62.62 प्रतिशत वाेट पड़े थे। इस बार काेराेनाकाल में पूर्ण सावधानी रखते हुए यह रिकाॅर्ड ताेड़ने की चुनाैती हैं। इसलिए प्रशासन की गाइडलाइन की पालना करते हुए घर से निकलें और नया रिकाॅर्ड बनाने का संकल्प पूरा करें।

624 बूथों पर 2496 कार्मिकों के कंधों पर चुनाव करवाने की जिम्मेदारी

उत्तर निगम के 80 वार्डों में 624 बूथ बनाए गए हैं। इन पर सफल मतदान करने की जिम्मेदारी 2,496 कार्मिकों काे साैंपी गई हैं। एक बूथ पर चार कार्मिक तैनात रहेंगे। बुधवार को इन सभी कार्मिकों को चुनाव सामग्री व ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया। इससे पहले कोरोना को देखते हुए सभी मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई।

RELATED NEWS

VIEW ALL