निशुल्क युनानी शिविर में 409 रोगी लाभान्वित

kota: निदेशलाय युनानी चिकत्सा विभाग राजस्थान के तत्त्वाधान में राज्य सरकार के एस सी एस पी / टी एस पी योजना अन्तर्गत मस्जिद गली भीमगांज मण्डी कोटा जंक्शन स्थिति राजकीय यूनानी औषधालय पर दिनांक 25 व 26 जून (मंगलवार व बुधवार) को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दो दिवसीय निशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यूनानी विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद शमीम खान और डॉ सत्यनारायण गुप्ता द्वारा फ्री चिकित्सा प्रामर्श दिया गया और  कंपाउंडर चिंता बैरवा व रामविलास शर्मा द्वारा निशुल्क औषधियां वितरण की गईं। सहायक निदेशक डॉ हरनाथ सिंह गौरा ने शिविर का निरीक्षण किया और शिविर व्यवस्थाओं को लेकर सराहना व्यक्त किया।

शिविर में आधिकांश मरीज जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों का दर्द, साइटिका, वात रोग, चर्म रोग, पेट रोग, स्वांस रोग, हृदय रोग, हाई शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, पाइल्स, गुर्दे की पथरी के आए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के डी अब्बासी, सदर अब्दुल गफ्फार, सलीम चौधरी, मोहम्मद उमर, सलीम अंसारी, समाज सेवी पी के अहूजा, किशोर मेवाड़ा, नारायण ललवानी, अनवार अहमद खान, पार्षद दुष्यंत सिंह हाड़ा, फैजल बेग, शमीम भाई, सोनू अब्बासी उपस्थित रहे।