लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने चिराग चौधरी से की चर्चा -

जयपुर  प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिए कार्यकर्ताओं से रूबरू  बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री चिराग चौधरी से लगभग 10 मिनट तक चर्चा की। चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाना है जिसके लिए हर बूथ पर 15 लोगों की टीम बनाई जाए। यहीं टीम मतदान के दिन वोटिंग और वोटर की विशेष चिंता करेगी। दूसरे चरण की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अच्छे अंतर से विजय होना है। वोटिंग वाले दिन मतदाताओं की चिंता करना व पहले चरण में क्या-क्या समस्या रहीं उनके सुझाव व चर्चा कर समस्याओं को दूर करने सहित ‘पहले मतदान फिर जलपान’  और “मेरा बूथ सबसे मज़बूत” के नारे के साथ सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ऊर्जा के साथ लगने का आह्वान किया। हेलीकॉप्टर पर चढऩे से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग चौधरी को हाथ से ईशारा कर अपने पास बुलाया, फिर सबसे पहला सवाल चौधरी से पूछा कि पहले चरण में राजस्थान में कितना मतदान प्रतिशत रहा। सत्ता और संगठन का ज़मीनी स्तर पर कैसा तालमेल है। जनप्रतिनिधि कैसा काम कर रहे हैं। मोदी  के जाने से पूर्व चिराग चौधरी ने कहा, राजस्थान की जनता प्रदेश की समस्त 25 की 25 सीटें आपकी झोली में डालेगी व अजमेर प्रत्याशी भागीरथ चौधरी अपने पूर्व के काम और विकास कार्यों के बूते भारी मतों से विजयी होंगे। तथा अंत में चिराग चौधरी ने भागीरथ चौधरी पर अजमेर लोकसभा से पुन: विश्वास जताने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।