गंगापुर सिटी।नगर परिषद् गंगापुर सिटी द्वारा स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सफाई मित्रों एवं कचरा बीनने वाले रेगपिर्क्स के लिए "सम्मान एवं सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम" आयोजित किया गया। जिसमे सीवर एवं सेप्टिक क्लिनिंग वर्क्स, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव, सैनिटेशन वर्क्स / रेगपिर्क्स, सभी सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समस्त सफाई मित्रों के हेल्थ चेकअप में मुख्यतः आंख व श्वास रोग संबंधित जांचो को विशेष रूप से सम्मलित किया गया।नगर परिषद् गंगापुर सिटी आयुक्त रिंकल गुप्ता तथा सहायक अभियंता तरुण जैन द्वारा सफाई मित्रों को कार्य के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानकों के अनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया । इस शिविर में क्षमता निर्माण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसके अंर्तगत सभी कर्मचारियों को कार्य करते समय जरुरी पीपीई किट (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) के बारे में जानकारी दी गयी । इसके साथ ही आयुक्त रिंकल गुप्ता जी द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम में आयुक्त रिंकल गुप्ता, सहायक अभियंता तरुण जैन, सफाई निरीक्षक पिंटू मीना, एमआईएस इंजीनियर भूर सिंह मीना तथा आईईसी टीम मनोज नागर तथा भरत सिंह हाडा मौजूद रहे।
: