जयपुर/भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा का मानसरोवर में स्वर्णकार समाज द्वारा फलों से तोला गया। इसके बाद ये फल भाजपा कार्यकताओं में वितरित किये। वहीं मंच पर स्वर्णकार समाज द्वारा पुष्पगुच्छ देकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रोड़ शो भी हुआ। जिसमें सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखा व सभी भगवा साफा पहने हुए नजर आए। जिसमें भारी संख्या में स्वर्णकार समाज मौजूद रहा। रोड शो के दौरान भाजपा जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा के लिए वोट मांगे।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है राजस्थान की 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है।