बगरू विधानसभा क्षेत्र के निमेड़ा स्थित सेंट विलियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित, विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने किया विद्यार्थियों को प्रोत्साहित
बगरू। विधानसभा क्षेत्र के निमेड़ा स्थित सेंट विलियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। इस अवसर पर डॉ. कैलाश वर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं अन्य प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें समाज कल्याण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की आधारशिला है और सभी विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढऩा चाहिए।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विधायक डॉ. कैलाश वर्मा का स्वागत किया और उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक मार्गदर्शन से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और वे अपने लक्ष्यों की ओर और अधिक आत्मविश्वास के साथ बढ़ते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनकी उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने सराहना की।