सांगानेर तहसील के नेवटा गांव में आयोजित होगा जाट समाज स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह, गणमान्य जनों द्वारा किया गया सांगानेर व बगरू क्षेत्र के पोस्टर का विमोचन
जयपुर। राजधानी की सांगानेर तहसील के नेवटा गांव में 19 जनवरी को होने वाले जाट समाज स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह सांगानेर व बगरू क्षेत्र के पोस्टर का विमोचन समाज के लोगों द्वारा तेजाजी मंदिर नेवटा, नृसिंह कुटी अजयराजपुरा, ठाकुरजी मंदिर फगोडिय़ावाला, तेजाजी मंदिर लाल्या का बास, भेरुजी गौशाला रामपुरा उंती में गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। समाजसेवी ओमप्रकाश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज बंधुओं की ओर से जगह-जगह मीटिंगों का आयोजन कर समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया है। जहां सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए विषयों पर चर्चा होगी साथ ही समारोह में सामाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है। समारोह में सत्र 2023-24 की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इनमें राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं में 90 फीसदी, सेन्ट्रल बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं में 95 फीसदी अंक या अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं को अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की उन प्रतिभाओ को जिन्होंने पिछले दो साल में राजकीय सेवा में मुकाम पाया हो व समाज के प्रतिभागी जिन्होंने राज्य स्तर और नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर विजय हासिल की हो, को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही समाज के जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर समाज में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।