नागौर में एसपी ऑफिस डूबा, जयपुर में भी मूसलाधार बरसात

राजस्थान में दो दिन फिर से भारी बारिश की आंशका है। एक नए लो प्रेशर सिस्टम के कारण यह चेतावनी जारी की गई है। इसका असर कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के 20 से ज्यादा जिलों में आज शाम से दिखेगा।  वहीं, जयपुर, नागौर में गुरुवार सुबह से रुक-रुककर तेज बरसात हो रही है। जयपुर के कई पॉश इलाकों की सड़कों पर पानी जमा हो गया है। ट्रैफिक धीमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है।  वहीं, नागौर में एसपी ऑफिस  राजस्थान में भारी बरसात के बीच लगातार हादसे भी हो रहा हैं। बुधवार को बूंदी में झरने के बहाव में एक जेईई स्टूडेंट बह गया। छात्र की बॉडी करीब 8 घंटे बाद मिली। उसके दोस्तों ने बताया कि वो झरने के नीचे सेल्फी ले रहा था।  वहीं, टोंक में एक बुजुर्ग नदी में डूब गया। करौली में गंभीर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। जयपुर में कोचिंग बस ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आई।  बस नेशनल हाईवे के नजदीक पानी से भरे गड्‌ढे में फंस गई। बीते 72 घंटे में हुए हादसों में 20 लोगों की जान गई है।  सहित कई सरकारी कार्यालय में कई फीट तक पानी भर गया है। इधर मानसून से पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, कोटा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात धौलपुर के मनिया में 54MM दर्ज हुई।  हनुमानगढ़ में 13, संगरिया में 13, झालावाड़ के खानपुर में 25, कोटा के पीपल्दा में 13, मंडाना में 10, चित्तौड़गढ़ में 21, भरतपुर के कामां में 19 एमएम बारिश हुई।  वहीं, रूपवास में 25, डीग में 10, जयपुर के जमवारामगढ़ में 13MM बरसात दर्ज हुई। इधर नागौर, झुंझुनूं के कुछ इलाकों में 10MM से भी कम बरसात दर्ज हुई।  ड़े हादसों में बीते 3 दिन में 20 लोगों की मौत हुई है।