जयपुर। मोटू का बास सीकर रोड पर शुक्रवार को गोदरेज एंड बॉयस मैन्यूफैक्चिरिंग कंपनी के नए वेयरहाउस का उद्घाटन किया गया। वेयरहाउस का उद्घाटन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट बरिंदर सिंह ने किया। उद्घाटन में सुमित मलिीक, मोहन नायर, प्रवीण शर्मा सहित नॉर्थ जोन के कमर्शियल मैनेजर रजी अब्राहम, मजॉज खान, बलराज मुद्गिल, अजय माथुर तथा मनोजइ शर्मा मौजूद रहे। सभी कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गोदरेज के नए प्रतीक चिन्ह के अनुसार ग्राहक केंद्रिता तथा सुरक्षा पर मुख्य ध्यान केंद्रित किया गया।
: