नए साल से पहले सैलानी पहुंच रहे सांभर झील

 

सांभर लेक। देश-दुनिया में नमक और फ्लेमिंगो पक्षियों की शेरगाह के लिए मशहूर सांभर झील इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। इस गुनगुनी सर्दी के बीच बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पर्यटन नगरी का रुख किए हुए हैं। शीतकालीन छुट्टियां और नए साल को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.। शनिवार और रविवार को हजारों की संख्या में जयपुर, अजमेर, दिल्ली सहित आसपास के जिलों से हजारों पर्यटक अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ पहुंचे और झील में फ्लेमिंगो सहित अन्य पक्षियों को अपने कमरे में कैद किया तो वही झील में नमक और उसकी प्राकृतिक सौंदर्य को देख तारीफ करते नजर आए। वाइल्ड फोटो ग्राफर गौरव दाधीच ने बताया कि सांभर झील में दिसंबर माह तक तीन लाख ग्रेटर और लेजर फ्लेमिंगो पक्षियों के साथ 80 से ज्यादा प्रजातियां के पक्षी झील में डेरा डाले हुए हैं

Most Read