खाकी के हक के समर्थन में आदर्श जाट महासभा, सरकार के सामने बुलंद की आवाज

आदर्श जाट महासभा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान पुलिस कार्मिकों के वेतन, भत्तों, पदोन्नति आदि से सम्बन्धित 11 मांगों को उठाया, मांगों को बजट में पूरा करने की अपील


जयपुर। आदर्श जाट महासभा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान पुलिस कार्मिकों के वेतन, भत्तों, पदोन्नति आदि से सम्बन्धित मांगों को उठाया है। आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम डागर ने पत्र में लिखा कि राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए राजस्थान पुलिस कार्मिकों का ना तो कोई संगठन, समिति, संघ मंच है और ना ही पुलिस कार्मिक दूसरे कर्मचारियों की तरह हड़ताल, धरना-प्रदर्शन, अनशन इत्यादि कर सकते है। जिससे पुलिस कार्मिकों की मांग राज्य सरकार तक नहीं पहुंच पाती है और ना ही राज्य सरकार द्वारा इनकी आवश्यक मांगों को पूरा किया जाता है। इसलिए राज्य सरकार से निवेदन है कि इनकी आवश्यक मांगों को पूरा किया जाए। आदर्श जाट महासभा द्वारा पुलिस कांस्टेबल की ग्रेड पे 2400 रुपए एवं मूल वेतन 25500 रुपए किया जाने, पुलिस कांस्टेबल से निरिक्षक के पद पर पदोन्नति डीपीसी की जाने, राजस्थान पुलिस कर्मियों की राजस्थान की जनसंख्या के आधार पर पुलिस नफरी बढ़ाई जाने, राजस्थान पुलिस का मेस भत्ता 5000 रूपये किया जाने, राजस्थान पुलिस का वर्दी भत्ता 10,000 रूपये वार्षिक दिया जाने, 150 रुपए साईकिल भत्ता बंद कर पेट्रोल भत्ता 3500 रुपए प्रति माह दिया जाने, राजस्थान पुलिस कर्मियों को थाने पदस्थापन पर एफटीए राशि 1000 रुपए दिए जाने, आरएसी कम्पन्नी को रोटेशन प्रणाली में संशोधन किया जाने, राजस्थान पुलिस को सप्ताहिक अवकाश दिया जाने, राजस्थान पुलिस के कर्मियों को जोखिम भत्ता 5000 रुपए वार्षिक निर्धारित किया जाने की मांग सरकार के समक्ष रखी है। 


भागीरथ ट्रैफिक फाउंडेशन ने पीसीसी चीफ डोटासरा के समक्ष रखा मांग पत्र

इसके साथ ही राजस्थान पुलिस कर्मचारियों की मांगों को पूरी करवाने के लिए भागीरथ ट्रैफिक फाउंडेशन ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिलकर विस्तृत सार्थक चर्चा की और 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया। गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में पुलिस की मांगों को उठाने का आयवासन दिया।