सीएलसी के केवीएम स्कूल की श्रेयांशी का सम्मान

सीकर। नीट, जेईई, ओलंपियाड्स, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में पहचान बना चुके सीकर स्थित संस्थान सीएलसी के राजस्थान बोर्ड के स्कूल केवीएम का 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शानदार रहने पर टोंक में विजयी जुलूस निकाला गया। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि केवीएम स्कूल की छात्रा श्रेयांशी त्रिपाठी ने 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में 500 में से 498 अंक प्राप्त करते हुए केवीएम और अपने कस्बे पीपलू का नाम रोशन किया है। श्रेयांशी ने 99.60 प्रतिशत अंकों के साथ सीकर में पहला और राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही 12वीं  कला वर्ग में भी 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए केवीएम की छात्रा अक्षिता शर्मा ने पूरे राजस्थान में पहली रैंक प्राप्त की है। चौधरी ने बताया की इस अवसर पर छात्रा का उत्साहवर्धन करने के लिए टोंक जिले के पीपलू स्थित श्रेयांशी के घर से कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए भूतेश्वर महादेव मंदिर तक विजय जुलूस निकाला गया। विस्तृत चर्चा में श्रेयांशी ने बताया की मेरे दादा का सपना था कि मैं पढ़ लिखकर एसडीएम बनू और इसके लिए सीएलसी के केवीएम स्कूल के रूप में मुझे एक अच्छा स्कूल मिला। श्रेयांशी ने बताया की केवीएम की शिक्षक टीम और सीएलसी निदेशक के मोटीवेशन की उसकी सफलता में मुख्य भूमिका रही। श्रेयांशी केवीएम के छात्रावास में रहती थी और सीएलसी की रोज होने वाली मोटीवेशन असेंबली तथा स्टडी कैम्प में नियमित रूप से उपस्थित रहती थी। श्रेयांशी ने कहा की केवीएम के अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और टेस्ट सीरीज किसी भी छात्र के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में सीएलसी से चयनित टोंक जिले की प्रतिभाओं ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए उनकी सफलता में सीएलसी के योगदान को याद किया। सीएलसी निदेशक चौधरी ने बताया की इस बार अनुमानित आंसर की के आधार सिर्फ सीकर क्लासरूम से टोंक के 42 छात्र नीट में चयनित हो रहे है। कार्यक्रम के दौरान श्रेयांशी के अभिभावकों तथा उपस्थित लोगो ने इस सफलता के लिए सीएलसी के केवीएम स्कूल की व्यवस्थाओं से खुश होते हुए आभार प्रकट किया। इस दौरान केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया, शिव पब्लिक स्कूल निदेशक शिवजी राम चौधरी, सीएलसी से चयनित छात्र तथा काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।