दूदू। अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय एसआईटी की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में परिवहन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ एसआईटी टीम द्वारा अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध आकस्मिक चैकिंग करने का निर्णय लिया गया। एसआईटी द्वारा की गई चैकिंग के दौरान दूदू के अवैध खनन/निर्गमन के संवेदनशील क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया तथा दूदू, मौखमपुरा, बिचून और महलां में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा बिना टेक्स व फिटनेस के निर्गमन करते हुये पाये जाने पर एक डम्पर को जब्त किया गया तथा एक अन्य वाहन डम्पर को क्षमता से अधिक खनिज गिट्टी का निर्गमन करते हुये पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई तथा डम्पर के विरूद्ध खान विभाग द्वारा 1 लाख 5 हजार से अधिक का जुर्माना आरोपित कर जब्त किया गया।
निरीक्षण कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार, डीटीओ मुकुल वर्मा, सहायक खनि अभियंता, सुभाष चन्द्र एसीटी राजेन्द्र प्रसाद एवं क्षेत्रीय खनिज कार्यदेशक-प्रथम स्वाती खिंचड तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे।