बागियों की रक्षा के लिए केंद्र की सुरक्षा, एकनाथ शिंदे ने तोड़ा शिवसेना का गढ़

शिवसेना के खिलाफ एकनाथ शिंदे गुट की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र से अब तक सेना के 39 विधायक शिंदे गुट में शामिल होने के लिए आसाम के गुवाहाटी में पहुंच चुके हैं. वहीं, अब इन बागी विधायकों के खिलाफ़ शिवसेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. इसके बाद राज्य भर से तोड़फोड़ और प्रदर्शन की तस्वीर सामने आने लगी है. शिवसेना के कार्यकर्ता पूरे महाराष्ट्र में अपने ही विधायकों के घर आफिस में तोड़फोड़ और प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से बागी हुए शिवसेना के 16 विधायकों के परिवार को Y Plus श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
संजय राउत की धमकियों से डरे बागी विधायक?

सेनाभवन में शनिवार को पार्टी ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद पार्टी नेताओं के साथ मौजूद थे. बैठक में पार्टी के सभी नेताओं ने एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे को बागियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से राज्य भर में बागियों के खिलाफ शिवसैनिकों का प्रदर्शन दिखाई दे रहा है. वहीं, रविवार के दिन शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को अपने ट्वीटर हैंडल से खुली धमकी दे डाली. संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा 'कब तक छीपोगे गोहाती में..आना हि पडेगा.. चौपाटी में' इसके साथ ही राउत ने मीडिया के कैमरा पर बागी विधायकों को धमकी देते हुए कहा कि 'उन्हें कभी ना कभी मुंबई तो आना होगा, लाखों शिवसैनिक हमारे इशारे का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी भी हमने संयम रखा है'.