ग्राम रोजदा में ‘शातिर भूमाफिया के मंसूबे मिट्टी में मिले’..जेडीए की फार्महाउस योजना पर कब्जे का प्रयास नाकाम!

जोन-12 अवस्थित ग्राम रोजदा में जेडीए ने आठ बीघा सरकारी भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त; कब्जों-अतिक्रमणों को हटाया, जोन-6 में सडक़ सीमा में आ रहे अवैध निर्माण पर भी एक्शन 

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण और अतिक्रमणों के खिलाफ एक्शन जारी है। इसी क्रम में जोन-12 में ग्राम रोजदा में जेडीए की फार्म हाऊस योजना की 8 बीघा सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे-अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। साथ ही मुरलीपुरा क्षेत्र में बालाजी इन्जिनियरिंग कॉलेज के सामने 80 फीट रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम रोजदा में जेडीए की फार्म हाऊस योजना की भूमि करीब 8 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर बनाये गये 5 पक्के मकानों, झोपडिय़ां, पानी का हॉज, सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर, तारबंदी कर किये गये कब्जें-अतिक्रमणों को जोन-12 के राजस्व  व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-06, 12 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

जोन-6 में 80 फीट रोड सीमा में किए कब्जों और अतिक्रमणों पर भी हुई कार्रवाई
जेडीए द्वारा जोन-06 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित मुरलीपुरा क्षेत्र में बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने 80 फीट रोड़ सीमा पर कब्जा-अतिक्रमण कर बनाई गई 2 पक्की दुकानों, 7 टीनशेडनुमा अवैध निर्माण इत्यादि किये गये कब्जें-अतिक्रमणों को जोन-06 के राजस्व व तकनीकी की स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर रोड़ सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।