करणसर। हिंगोनिया के पास खिरवा लक्ष्मीपुर में श्री काबरिया बालाजी महाराज मंदिर में महंत हीरापुरी महाराज आचार्य प्रहलाद नारायण पुरी महाराज करणसर के पावन सानिध्य में ऐतिहासिक आयोजन चल रहा है। पंडित गोपाल शास्त्री एवं पंडित रवि शास्त्री के सानिध्य में शुक्रवार सुबह पूजन अर्चन हुआ। मंदिर पुजारी शंकर दास स्वामी ने बताया षष्ठम दिवस की कथा में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने कालिया नाग वध, चीरहरण की कथा, महारास की कथा, कंस वध, कृष्ण-उद्धव संवाद, कृष्ण-रुक्मणी मंगल की कथा का रसपान कराया। वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा महारास कृष्ण रुक्मणी मंगल की सुंदर झांकी सजाई गई। श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर श्री गोपाल महायज्ञ एवं विशाल भंडारा होगा। यह आयोजन आसपास के क्षेत्र का ऐतिहासिक आयोजन है जिसमें हजारों भक्तजन भाग ले रहे हैं।
: