राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता वुशू खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार से सम्मानित करेंगे हीरानंद कटारिया

 

टीम राजस्थान ने किया है कमाल का प्रदर्शन, 4 स्वर्ण, 1 रजत व 6 कांस्य पदक कुल 11 पदक जीतकर रचा इतिहास, सभी पदक विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार


जयपुर। 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित हुए, 38वें राष्ट्रीय खेलो में राजस्थान वुशू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 1 रजत व 6 कांस्य पदक कुल 11 पदक जीत कर इतिहास रच दिया। हीरानन्द कटारिया अध्यक्ष, राजस्थान वुशू संघ ने राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शुभम गोरा, नितिका बंसल, महक शर्मा, नीलम चौधरी को 21 हजार रूपये, रजत पदक विजेता मेघा जोशी को 15 हजार रूपये तथा कांस्य पदक विजेता देवराज सिंह, विकास यादव, आनंद सैनी, भानु प्रताप पारीक, ईशा गुर्जर, मंजू चौधरी को 11 हजार रूपये तथा प्रत्येक टीम ऑफिसियल को 5 हजार रूपये पुरुस्कार राशी प्रदान करने की घोषणा की। पदक विजेता खिलाडिय़ों एवं अधिकारीयों को गोपाल सैनी संरक्षक, राजस्थान वुशू संघ, विनोद सिंह शेखावत, संरक्षक, राजस्थान वुशू संघ, राजकुमार शर्मा संरक्षक, राजस्थान वुशू संघ, भगवान सहाय जाटवा संरक्षक, राजस्थान वुशू संघ, के. सी. घुमरिया, चेयरमैन, राजस्थान वुशू संघ, ममता वर्मा महासचिव राजस्थान वुशू संघ, राजेश कुमार टेलर वुशू कोच व सभी पदाधिकारियों ने बधाई प्रदान की।