फतेहपुर की जनता ने किया चौधरी का सम्मान

सीकर। जिले की फतेहपुर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी का जनता द्वारा शनिवार को फतेहपुर के ठेडी गांव में सम्मान किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट ओमप्रकाश वर्मा ने बताया की भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी ने जिला परिषद वार्ड 39 उपचुनाव के दौरान चुरू बस स्टैंड से गोडिया बड़ा, ठेडी, लावण्डा, ताखलसर से रामगढ़ तक 21 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए जनता से वादा किया था। इस मांग को लेकर चौधरी ने  उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात करके अवगत कराया गया। उप मुख्यमंत्री ने मांग को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार के बजट में इस सड़क के लिए मंजूरी प्रदान करते हुए 16.80 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस अवसर पर चौधरी का सम्मान करने के लिए फतेहपुर की जनता ने यह सम्मान समारोह आयोजित किया था। अपने संबोधन में चौधरी ने कहा की राज्य में भाजपा की सरकार विकास के क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रही है और फतेहपुर के विकास किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। चौधरी ने कहा की इस सम्मान से मैं अभिभूत हूं और क्षेत्र के विकास के लिए मैं तन मन धन से आपके साथ हूं। कार्यक्रम के दौरान

मंडल अध्यक्ष रामवतार रूंथला, विकास भास्कर, कैलाश कुल्हरी, गोरधन सिंह, मनफूल गोदारा, विद्याधर महिचा, मनोज पड़िहार, राकेश जाखड़, संदीप महर्षि, आनंद हुड्डातथा काफी संख्या में सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि परमेश्वर लाल, संजय सिंह, जगदीश प्रसाद, मोहन मेघवाल, जगदीश राड़, आशु सिंह, संजय सैनी, हीरालाल निर्भय, किशन सिंह, ताराचंद, बंशीधर शर्मा, अमर सिंह तथा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।