बाल अपचारी द्वारा थाना दूदू, थाना रेनवाल मांझी और थाना लांबाहरिसिंह में लूट की कुल 5 वारदातें करना किया स्वीकार, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त, अन्य फरार आरोपी मुकेश की तलाश जारी
दूदू। मौजमाबाद थाना पुलिस ने दो माह पुरानी एक लूट के मामले का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक जिला दूदू शान्तनु कुमार सिंह ने बताया कि लूट की वारदा में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए गठित टीम द्वारा करीब 200 सीसीटीवी फुटेज चैक कर व मुखबिरी से वांछित 15 वर्षीय बाल अपचारी को निरुद्ध कर वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की।
घटनाक्रम के अनुसार करीब दो माह पहले पीडि़ता रामा देवी पत्नी स्व. श्योदान (48) निवासी मोखमपुरा ने थाना मौजमाबाद जिला दूदू में एक रिपोर्ट पेश की कि शाम को करीब 5.30 बजे किसी के घर जा रही थी। तभी तेजाजी के चौक के पास दो अज्ञात बाईक सवार आए और उसका मुंह पकडक़र नाक की भूरिया तोडऩे का प्रयास किया। भूरिया नहीं टूटने पर सामने आकर पीडि़ता को मुंह पर धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद नाक का सोने का 12 ग्राम का भूरिया तोडक़र फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश में शिवलाल बैरवा (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दीपक खण्डेलवाल वृताधिकारी दूदू के सुपरविजन में थानाधिकारी संजय प्रसाद के नेतृत्व में कार्यवाही के लिए टभ्म का गठन् किया गया। जांच के दौरान जयपुर ग्रामीण व आयुक्तालय जयपुर के करीब 200 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा तकनीकी अनुसंधान व मुखबीरी से 15 वर्षीय शातिर बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। अन्य फरार आरोपी मुकेश की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस थाना मौजमाबाद के कांस्टेबल गजानन्द की अहम भूमिका रही।