इंस्टाग्राम सॉंग रिलीज, शांति धारीवाल ने किया पोस्टर का विमोचन - गीतों के माध्यम से राजस्थानी भाषा को सिरमोर बनाने का प्रयास

कोटा.एमबी रिकॉर्ड्स के बैनर तले आज पूर्व नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री और कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल के द्वारा सॉंग इंस्टाग्राम के पोस्टर का विमोचन हुआ। कोटा के मशहूर अभिनेता महावीर बसवाल, मानसी भंडारी और वसेर्टाइल प्रिंस के अभिनय से सुसज्जित इस गीत को धनराज दाधीच ने लिखा है और आवाज अजीत सिंह तंवर ने दी है। गीत में कोरियोग्राफी  वसेर्टाइल प्रिंस ने की है। शिमला की खूबसूरत वादियों में फिल्माए इस गीत का छायांकन प्रदीप ने और निर्देशन गौरव जाट ने किया है। महावीर बसवाल और धनराज दाधीच ने बताया कि राजस्थानी गीतों को बॉलीवुड के समकक्ष लाने के उद्देश्य से इस गीत का निर्माण किया है और वे इसके लिए प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर धारीवाल ने कहा कि महावीर बसवाल कोटा के जुझारू और शानदार अभिनेता है जिन्होंने बहुत कम समय में अभिनय की नई उचाईयों को छुआ है। महावीर बसवाल द्वारा डार्लिंग, तेरा यार, कार बलमा, ब्लैक घाघरा जैसे सुपरहिट गाने देकर राजस्थानी भाषा के लिए संघर्ष की अपनी अनूठी मिसाल पेश की है। वहीं दूसरी ओर धनराज दाधीच पिछले 18 साल से राजस्थानी भाषा में  गीत लेखन कर कर रहे है और बन्नी, गाँव गली, मिजाजन, राजस्थानी हाँ महे, टॉक तो मून,डार्लिंग, मूमल जैसे सुपर हिट गीतों सहित एक हजार से अधिक गाने लिख चुके है। गीत को देख कर पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।