पायलट की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर रंधावा ने कहा- सचिन पायलट की यात्रा का मामला पुराना हो गया है, कोई नई बात करो।

सचिन पायलट मामले में एक्शन को लेकर फिलहाल कांग्रेस नेताओं ने वेट एंड वॉच की रणनीति अपना ली है। पायलट मामले में पहले मुखर रहे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब सीधे बयान देने से बच रहे हैं। पायलट पर एक्शन के सवाल पर रंधावा ने कहा- मेरे लिए यही दोनों लीडर (गहलोत, पायलट) ही नहीं हैं, मेरे पास राजस्थान में दोनों के अलावा और भी बहुत लीडर हैं। इनसे मैं बात कर रहा हूं। हर लीडर के साथ बात कर रहा हूं। रंधावा दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पायलट की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर रंधावा ने कहा- सचिन पायलट की यात्रा का मामला पुराना हो गया है, कोई नई बात करो।

पायलट मसले पर कोई अलग से बैठक नहीं
पायलट मामले में बैठक के सवाल पर रंधावा ने कहा- चार चुनावी राज्यों की बैठक बुलाई गई है। राजस्थान को लेकर अलग से कोई मीटिंग नहीं है। चुनावी तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है। जो जितने लीडर हैं। सभी लीडर आएंगे। वहां कोई पार्टी की अंदरूनी राजनीति पर बात नहीं होगी। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां तैयारियों पर बैठक होगी।

हमने कांग्रेस के सब नेताओं को बुलाया है तो सब आएंगे
सचिन पायलट के अल्टीमेटम के सवाल पर रंधावा ने कहा- अल्टीमेटम का जवाब चीफ मिनिस्टर दे सकते हैं, क्योंकि उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया है। यह मामला मेरे पास आएगा तो मैं जवाब दूंगा। कांग्रेस की बैठक में पायलट को बुलाने पर कहा कि वे कांग्रेस के लीडर हैं, हमने सब कांग्रेस के नेताओं को बुलाया है तो सब आएंगे।