जयपुर। अक्सर आपने देखा होगा कि जन्मदिन के मौके पर लोग केक काटते हैं, फूल-माला, पुष्पगुच्छ देकर बधाई देते हैं व बड़े बड़े होटलों में पार्टी का आयोजन करते है। बदले जमाने के साथ आजकल जन्मदिवस भी अलग अंदाज में मनाया जाने लगा है। जयपुर के बनीपार्क में रहने वाले सत्यनारायण कुमावत रिटायर्ड एडिशनल एस.पी. ने अपने जन्मदिवस को अंनूठे अंदाज में मनाया। कुमावत ने 2 जून जन्मदिन के अवसर पर भीषण गर्मी से मरीजों, परिजनों व राहगीरों को राहत पहुंचाने को लेकर एसएमएस हॉस्पिटल के बाहर आमरस का वितरण किया। इस दौरान सैंकडों मरीजो, परिजनों व राहगीरों ने आमरस का आनंद लिया तथा कुमावत परिवार के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
कुमावत अपनी पोती अनुकृति की याद में जरूरतमंदों को सामग्री का वितरण करते है, ताकि जरूरतमंदों की दिक्कतें दूर हों। इस परिवार के द्वारा की गए नवाचार की चंहु ओर प्रशंसा हो रही है। आसीवाल परिवार जन्मदिन अथवा अनेकों अवसर पर सेवा भाव के कार्य करते रहते हैं।
इस अवसर पर राकेश आसीवाल, मीना कुमावत, जयसिंह कुमावत, संदीप कुमावत, उषा कुमावत, राकेश सोनी, सोनम कुमावत, खेमचंद खड़गटा, राकेश सोनी, रामप्रकाश मारवाल, मेघना कुमावत, लक्ष्मीकांत कुमावत व आदित्य कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे