सीकर: दांतारामगढ़ के निकटवर्ती गांव ठेहठ में श्री वीर तेजाजी गौशाला के शुभारंभ के अवसर पर में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री, रवि शास्त्री ने सुबह पूजन कराया। मंदिर पुजारी मदन बूडी ने बताया कि राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने 6 दिविसिय कथा में नाग वध, कंस वध, कृष्ण गोपी, उद्धव संवाद एवं कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा का रसपान कराया। शास्त्री जी ने आएगा मेरा सांवरा दिल से बुला के देख भजन गाकर भक्तों को भाव-विभोर किया एवं फूलों की होली खेली गई। वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कृष्ण रुक्मणी की विवाह की सुंदर झांकी सजाई। श्री शिव मंदिर से घोड़ी बैंड बाजे के साथ रवाना होकर भगवान कृष्ण की बारात कथा स्थल पहुंची महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी भक्तजनों हेतु गाजर के हलवे की व्यवस्था कराई गई। इस आयोजन में आसपास के क्षेत्र से हजारों भक्तजन भाग ले रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा में जो भी भक्तजन आते हैं सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर 27 फरवरी को श्री गोपाल महायज्ञ में 108 जोड़े आहुति देंगे एवं विशाल भंडारा होगा। इस पर अवसर दिनेश बिजारणिया, नारायण लाल टोडाराम, वीरेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश, बाबूलाल, वेदप्रकाश, सुभाष राजू विकास, भंवरलाल कुमावत, रामेश्वर छपरवाल, प्रेमाराम कजोड़, बनवारी लाल मीणा, घीसालाल वर्मा सहित हजारों भक्त जन उपस्थित थे।
: