प्रदेशभर में सरपंचों के आंदोलन का तीसरा चरण..कलेक्टर को सौंपा सीएम और मंत्री के नाम ज्ञापन

अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है सरपंच संघ के बैनर तले लगातार विरोध-प्रदर्शन, 18 को विधानसभा घेराव की चेतावनी, 8 जुलाई को तालाबंदी के साथ शुरू हुआ था अभियान

जयपुर। प्रदेश सरपंच संघ की 15 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला सरपंच संघ जयपुर द्वारा जयपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के सानिध्य में जयपुर जिला अध्यक्ष महेंर सिंह धनखड़ की अध्यक्षता एवं अगुवाई में सरपंचों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर जयपुर जिला कलेक्टर के बाहर धरना-प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को 15 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया। जानकारी के अनुसार  सरपंच संघ का आंदोलन 8 जुलाई से संपूर्ण ग्राम पंचायत की तालाबंदी के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद 10 तारीख को संपूर्ण राजस्थान में ब्लॉक स्तरीय ज्ञापन दिए गए एवं अब समस्त राजस्थान में जिला स्तरीय ज्ञापन प्रस्तुत किए। जिसमें राज्य वित्त आयोग का बकाया भुगतान करीबन 6742 करोड़, केंद्रीय वित्त आयोग का बकाया भुगतान 2872 करोड़, जल जीवन मिशन योजना को पीएचडी विभाग को दिए जाने एवं विद्युत कनेक्शन को व्यावसायिक से हटाकर कृषि श्रेणी में किया जाने, खाद्य सुरक्षा योजना में बंद पड़ा पोर्टल खोला जाकर वंचित परिवारों का नाम जोड़ा जाने, महानरेगा योजना में सामग्री भुगतान 2 साल का करीबन 7000 करोड़ रुपए बकाया भुगतान करने, नरेगा में मेट कारीगर की मजदूरी रेट 500 रुपए से 700 रुपए करने एवं सरपंचों के चुनाव 1 साल का कार्यकाल बढ़ाते हुए एक साथ करवाने एवं कोरोना काल की वजह से सरपंचों को कार्य करने का समय कम मिला इसलिए साल भर का कार्यकाल बढ़ाने एवं ग्राम पंचायत में प्रशासक नहीं लगाकर सरपंचों को ही 1 साल का कार्य करने का अवसर दिया जाए आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं मंत्री के नाम से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। 

सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे सरपंच, जोरदार प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फुलेरा से नंदा राम जाट, जोबनेर से दिनेश निठारवाल, आंधी से अटल बिहारी गुप्ता, जमवारामगढ़  से सुनीता रुपेश शर्मा, बैराठ  ब्लॉक अध्यक्ष शीशराम दायमा, शाहपुरा से रामचंद्र देवन्दा, बस्सी से नीतू मीणा, तुंगा से रामचरण गुर्जर, चाकसू राम प्रसाद चौधरी, सांगानेर रामलाल मीणा, मदन निठारवाल, रामनारायण थोरी, दांतली सरपंच अनिल शर्मा, गोविंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हरदेव देवनदा,कोटखावदा अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, सरपंच रामेश्वर यादव ब्लॉक अध्यक्ष आमेर अशोक मीणा, मन्नी देवी रामनारायण सरपंच रामपुराऊती रामजीलाल यादव, जालसु ब्लॉक अध्यक्ष रामजी लाल यादव, मनोज रावत सरपंच मेड, जय राम नगर सरपंच आतेला सहित सैकड़ों सरपंचों ने प्रदर्शन पर ज्ञापन प्रस्तुत किया।