Anjani
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और हालिया हत्याओं को लेकर देश में विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर और जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आपत्ति जताई है। दोनों ने सवाल उठाया कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या हो रही है, तो वहां के क्रिकेटर को IPL में क्यों खरीदा गया।
दरअसल, IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस फैसले को लेकर संतों और कुछ राजनीतिक नेताओं ने नाराजगी जताई है।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनेता और KKR टीम के मालिक शाहरुख खान की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे हालात में बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना गलत है।
वहीं, आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और उनके घरों को जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में उस देश के खिलाड़ी को IPL टीम में शामिल करना असंवेदनशील है। उन्होंने KKR प्रबंधन से बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम से हटाने की मांग की और कहा कि खिलाड़ी पर खर्च की जा रही राशि पीड़ित परिवारों की मदद में दी जानी चाहिए।
इस मुद्दे पर भाजपा नेता संगीत सोम ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और ऐसे में वहां के खिलाड़ियों को IPL में खरीदना गलत है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत में नहीं खेल सकते, तो बांग्लादेश के खिलाड़ी को खेलने की अनुमति कैसे दी जा सकती है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले 12 दिनों में तीन हिंदुओं की हत्या की खबरें सामने आई हैं। भारत के कई हिस्सों में इसे लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं। मामले को लेकर सियासी और सामाजिक बहस तेज हो गई है।