सीकर। नीट, जेईई, ओलंपियाड्स, एनडीए और सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी द्वारा सीएलसी क्रिकेट लीग की शुरुआत की गई है। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया की सीएलसी के छात्रों का नीट का पेपर बहुत ही शानदार होने के उपलक्ष में सीपीएल का आयोजन किया जा रहा है। साहिल ने बताया की इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है। शानदार आतिशबाजी के साथ सीपीएल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मैच स्कूल टाइटंस और फिजिक्स पैंथर्स के बीच खेला गया जिसमें फिजिक्स पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। फिजिक्स पैंथर्स के कप्तान भागवत सर ने बताया की पिच में होने वाली स्विंग को मद्देनजर रखते हुए पहले फील्डिंग का निर्णय लिया गया है। सीएलसी सीओओ और स्कूल टाइटन के कप्तान समर चौधरी ने बताया की पढ़ाई के साथ ही सीएलसी के स्कूल सीआईएस का मकसद छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है और इसी के तहत सभी शिक्षकों को भी फिट रखने के लिए सीपीएल का आयोजन किया जा रहा है। समाचार मिलने तक फिजिक्स टाइटन्स एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाकर खेल रही थी।
: