जयपुर@ नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर की मतगणना मंगलवार सुबह 9 बजे शुरू हाेगी। कॉमर्स काॅलेज में हेरिटेज के 100 व राजस्थान काॅलेज में ग्रेटर के 150 वार्डों के चुनावों की मतगणना हाेगी। दोनों निगमों के 250 पार्षदों के लिए 1116 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि एक मतगणना कक्ष में एक बार में एक ही वार्ड की मतगणना की जाएगी। एक वार्ड की मतगणना समाप्ति के पश्चात ही दूसरे वार्ड की मतगणना प्रारंभ की जाएगी। जिस वार्ड की मतगणना हो रही है उसी वार्ड के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, उनके एजेंट को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। मतगणना समाप्ति पर परिणाम घोषित कर रिटर्निंग अधिकारी विजयी उम्मीद्वार काे निर्वाचन का प्रमाण पत्र और शपथ दिलाने का कार्य एक साथ संपन्न करेंगे। इसके बाद उस वार्ड के उम्मीदवार व एजेंटों को तत्काल मतगणना कक्ष व मतगणना स्थल से प्रस्थान करना होगा।
विधानसभावार वार्डों की गिनती हाेगी
विधानसभावार वार्डों की गणना की जाएगी। निगम ग्रेटर में 150 वार्डों के लिए 15 मतगणना कक्ष बनाए गए है। वहीं, हेरिटेज में 10 मतगणना कक्ष बनाए है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में एक साथ 10 टेबल पर ईवीएम के मताें की गिनती हाेगी। उदाहरण के लिए एक वार्ड में 18 मतदान केंद्र है ताे उसकी गणना दाे बार में हाेगी। उम्मीदवार काे अपने एजेंट के साथ मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए निश्चित स्थान पर प्रतीक्षा करनी हाेगी। मतगणना कक्ष में एक वार्ड की मतगणना समाप्ति के बाद अगले वार्ड की मतगणना के पूर्व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी जाएगी। सूचना प्राप्त होते ही कंट्रोल रूम में उपस्थित अधिकारी माइक से अगले वार्ड की घोषणा करेंगे।
ईवीएम के साथ ही पोस्टल बैलेट की गिनती
ईवीएम के वाेटाें की गिनती से पहले उस वार्ड के पोस्टल बेलेट की गिनती हाेगी। इसके बाद ईवीएम की मतगणना प्रारंभ होगी। एक कक्ष में एक साथ दो वार्ड की गिनती नहीं की जाएगी। यदि को भी पॉजिटिव उम्मीदवार निर्वाचित हुआ है तो उसे निर्वाचन का प्रमाण पत्र एवं शपथ दिलाने का कार्य निर्धारित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाने के पश्चात कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अलग से किया जाएगा।
शील धाभाई भी सक्रिय दिखीं
सभी महिला प्रत्याशियों को अलग बैठाया गया था। पूर्व मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी शील धाभाई प्रत्याशियों को होटल ले जाने को लेकर रणनीति में पूरी सक्रियता से प्रभारी मदन दिलावर एवं शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के साथ से नजर आईं। चर्चा चल रही थी- फिर से इनकी तो लॉटरी नहीं लगने वाली हैं। शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने पार्षद प्रत्याशियों के बीच जाकर जयकारे लगाकर जोश भरने का काम किया। पूर्व पार्षद नवरतन नराणियां व मुकेश लख्यानी ने सभी लिस्ट के अनुसार बस में बैठाया।
कांग्रेस- सांगानेर के 39 में से 10 प्रत्याशी रिसोर्ट पहुंचे
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास पिछले दो दिन से कह रहे हैं कि उनकी पार्टी स्पष्ट बहुमत से बोर्ड बना रही है, भाजपा की तरह कांग्रेस को बाड़ाबंदी की कोई जरूरत नहीं...लेकिन, सोमवार रात तक सांगानेर क्षेत्र के प्रत्याशियों को एक रिसोर्ट में बुला लिया गया। रात 11 बजे की जानकारी के मुताबिक 10 प्रत्याशी पहुंच चुके थे।