राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, राजीनामा की भावना से निपटाए प्रकरण

प्रीलिटिगेशन के ऋण संबंधी प्रकरणों में दी भारी छूट

जालोर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून के निर्देशन में जिले के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत को लेकर जिले में 9 बैंचों का गठन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने बताया कि लोक अदालत को लेकर जिले भर में न्यायालयों मंे प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्री लिटिगेशन के प्रकरणों को लेकर सुबह से भी पक्षकारों की भीड़ देखी गई। जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विभिन्न बैंकों, विद्युत निगम एवं बीएसएनएल के प्री लिटिगेशन के प्रकरणों के निस्तारण हेतु लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर बैंकों की ओर से बकाया राशि जमा करवाने पर भारी छूट दी गई, जिससे लोगों को काफी फायदा मिला। सचिव ने लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग देने पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं, राजस्व न्यायालयों के अधिकारियों का आभार जताया है।

राशि में छूट का फायदा मिला तो लोगों ने जताया आभार

लोक अदालत के दौरान बैंकों की ओर से ऋण संबंधित प्रकरणों में भारी छूट दी गई। इस दौरान श्रीराम फाइनेंस की ओर से चांदणा निवासी सरदारसिंह के कुल 1 लाख 19 हजार 839 रूपए तथा ब्याज बकाया था जिस पर 15 हजार रूपए जमा करवाने पर प्रकरण का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार आरएमजीबी जीवाणा का भीखाराम के कुल 9 लाख 51 हजार रूपए बकाया थे जिस पर 6 लाख 80 हजार रूपए में समझौता किया गया। इसी प्रकार आईडीबीआई बैंक की ओर से जोडा निवासी संतोषनाथ के कुल 1 लाख 24 हजार 867 रूपए बकाया थे, जिस पर लोक अदालत में छूट देते हुए 15 हजार रूपए जमा करवाने पर प्रकरण का निस्तारण किया गया।

इनकी बनाई गई बैंच

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद ने बताया कि लोक अदालत के लिए जिला मुख्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारून की अध्यक्षता में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चारण आशा की अध्यक्षता में बैंचेंज का गठन किया गया है। इसी प्रकार आहोर में न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर चौहान, भीनमाल में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र साहू एवं एसीजेएम महेंद्र कुमार टांक की अध्यक्षता में, सांचौर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम सुंदर व न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी चौधरी की अध्यक्षता में बैंचेज का गठन किया गया है। इसी प्रकार रानीवाडा में न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनसिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैंचेज का गठन किया गया है। बैंचेज में सदस्य के रूप में उपखंड अधिकारी एवं पैनल अधिवक्ता को शामिल किया गया।

सचिव ने जताया आभार लोक अदालत में सकारात्मक सहयोग देने पर राजस्व अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, अधिवक्ताओं सहित अन्य स्टेक होल्डर्स का आभार जताया है।