आईटी डेविल्स जयपुर का जलवा: झुंझुनूं को धूल चटाकर दूसरी बार बने राजस्थान आईटी क्रिकेट के बादशाह!

राजस्थान आईटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26
फाइनल में आईटी डेविल्स जयपुर ने मारी बाज़ी, आईटी स्टार झुंझुनूं को हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया 

जयपुर।
राजस्थान आईटी गेम्स 2025-26 के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के 6th संस्करण का भव्य समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आईटी डेविल्स जयपुर ने आईटी स्टार झुंझुनूं को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
 राजस्थान की राजधानी में खेल और तकनीक का अनूठा संगम देखने को मिला। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आयोजित 'राजस्थान आईटी गेम्स 2025-26' के अंतर्गत राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे संस्करण का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस खिताबी भिड़ंत में आईटी डेविल्स जयपुर ने आईटी स्टार झुंझुनूं को परास्त कर दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

फाइनल मैच में आईटी स्टार झुंझुनूं द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईटी डेविल्स जयपुर ने कप्तान देवर्षि शर्मा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। टीम की जीत में पुष्पेंद्र बंशी की निर्णायक भूमिका रही, जिन्होंने 40 गेंदों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुँचाया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर जी सोलंकी, संयुक्त सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान सरकार रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कपिल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ ने की।

मुख्य आयोजक श्री सुधीर चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आईटी विभाग के कार्मिकों की कुल 56 टीमों ने भाग लिया, जो खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह और खेल भावना को दर्शाता है।

मुख्य अतिथि श्री सोलंकी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजन आपसी समन्वय, सौहार्द और टीम भावना को सुदृढ़ करते हैं। समारोह के अंत में विजेता टीम आईटी डेविल्स जयपुर एवं उपविजेता टीम आईटी स्टार झुंझुनूं को ट्रॉफी व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।