ऐसे पुलिस अधिकारियों की बदौलत ही आप और हम सोते है चैन की नींद, क्षेत्र में अवैध हथियारों और मादक पदार्थों पर लगा अंकुश, हर थाने के चाहिए ऐसे अधिकारी
जोबनेर। आप और हम जिस खाकी की वजह से चैन की नींद साते है उस खाकी को शायद ये चैन नसीब नहीं है। दिन-रात और हर मौसम में खाकी के जांबाज अफसर आम जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद रहते है। ऐसे ही खाकी के प्रति जूनूनी और जज्बाती अफसर है जोबनेर थानाधिकारी सुहैल खान। सुहैल खान के जोबनेर थानाधिकारी नियुक्त होने के बाद से ही क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है। खान द्वारा लगातार ऐसे अभियान चलाए जाते है जिनसे ना सिर्फ अवैध हथियारों पर लगाम लगी है बल्कि अवैध मदक पदार्थ तो अब क्षेत्र से लगभग गायब ही हो गए है। इसके अलावा भी कानून व्यवस्था कायम करने में सुहैल खान पूरी तरह सफल हुए है। खान के कार्यकाल में कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया जिनमें खून की तस्करी का मामला सबसे अधिक चर्चा में रहा। इस मामले में खून की तस्करी का भंड़ाफोड़ जोबनेर पुलिस द्वारा किया गया जो पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रहा। प्रकरण में जोबनेर थाना पुलिस ने देर रात नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में ब्लड यूनिट्स बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी औषधि नियंत्रण विभाग जयपुर को दी।
इस ऑपरेशन के कर्ताधर्ता रहे जोबनेर थानाधिकारी सोहेल खान के अनुसार नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाया गया था, जिसमें कार्टन में बड़ी संख्या में ब्लड यूनिट्स के पैकेट पाए गए, जब पुलिस ने कार में सवार लोगों से ब्लड के दस्तावेज मांगे, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त कर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि मकराना में पूर्व विधायक के भाई की स्मृति में आयोजित ब्लड कैंप से 255 यूनिट ब्लड लेकर सवाईमाधोपुर जा रहे थे, लेकिन दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने इनका ट्रांसपोर्टेशन संदिग्ध पाया।
ऑपरेशन ऑलआउट में कियसा कमाल, हाल ही में मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा
हाल ही में एक अन्य कार्रवाई में जोबनेर थानाधिकारी सुहैल खान को सूचना मिली की जोबनेर कस्बे से जाने वाली रोड़ पर सांसियों के मौहल्ले में सुशीला सासी पत्नी राजू सांसी अपने मकान के बाहर चबूतरे पर बैठकर आने जाने वाले ग्राहकों को प्लास्टिक की थैली में स्मैक बेच रही है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम मौके पर पंहुची उक्त मकान के सामने बैठी महिला से नाम पूछा तो अपना नाम सुशीला सांसी बताया जिसकी तलाशी ली तो अवैध मादक पदार्थ 01.54 ग्राम स्मैक मिली जिस पर आरोपिया के कब्जे से 1.54 ग्राम स्मैक जप्त कर आरोपिया सुशीला सांसी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध कर पूछताछ व अनुसंधान जारी है। आगे भी जोबनेर पुलिस द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी।