पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ..इस दुनिया को सुंदर बनाओ: ममता चौधरी

एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत बीएस होम डवलपर ने चलाया पौधारोपण अभियान, अजमेर रोड वाटिका सिटी में लगाए 150 से अधिक पौधे 

 जयपुर। एक पौधा मां के नाम अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बीएस होम डवलपर जयपुर द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान में अजमेर रोड वाटिका सिटी में 150 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया। इस दौरान नीम, पीपल, जामुन, शीशम, कटहल और बरगद जैसे पौधों को रोपित किया गया। संचालक श्रवणलाल चौधरी एवं उनके साथियों द्वारा आने वाले एक साल में 1000 पौधें लगाने का संकल्प लिया और अपने ग्राहकों को प्रेरित करते हुए बताया गया कि प्रकृति हमें निरंतर देने का कार्य ही करती है लेकिन हमारा भी धर्म बनता है कि कुछ वापस दें। वृक्षारोपण के साथ-साथ बताया गया कि जिस प्रकार मां से लगाव होता है, उसी भावना के साथ लगाए हुए वृक्ष का संरक्षण करें। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ममता चौधरी की अहम भागीदारी रही।


 

Most Read