एकतरफा प्यार का खूनी अंत: दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया, हत्यारा देवर


देवर के एकतरफा प्यार ने भाभी की सांसें छीनी, दो बच्चों की मां की बेरहमी से हत्या

जयपुर में गुरुवार को रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एकतरफा प्यार और शादी की सनक में देवर ने अपनी ही विधवा भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी देवर लगातार भाभी पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन बार-बार इनकार के बाद भी उसकी सनक कम नहीं हुई।

मृतका पूनम शास्त्री नगर के नेहरू नगर स्थित प्रेम बस्ती में अपने ससुराल में रहती थी। पांच साल पहले पति लक्की कटारिया की मौत के बाद पूनम ने घर-घर काम कर अपने दो बेटों — विराट (13) और हिमांशु (8) — की परवरिश की। परिवार के अनुसार, पति की मौत के बाद सास ने देवर अनिल से पूनम की शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन पूनम ने साफ शब्दों में शादी से इनकार कर दिया था।

परिजनों का कहना है कि यहीं से अनिल के दिमाग में पूनम से शादी की सनक सवार हो गई। वह शराब का आदी था और अक्सर नशे की हालत में घर आकर झगड़ा करता था। उसके गलत व्यवहार के चलते करीब एक साल पहले उसकी घर में एंट्री बंद कर दी गई थी। इसके बावजूद वह पूनम को फोन कर परेशान करता रहा।

पूनम की बहन ललिता और देवरानी-जेठानियों ने बताया कि अनिल पहले भी पूनम पर जानलेवा हमला कर चुका था, लेकिन उस समय वह किसी तरह बच गई थी। सख्त कार्रवाई नहीं होने से आरोपी के हौसले और बढ़ गए। दो दिन पहले अनिल को इलाके में घूमते देखा गया था। मौका मिलते ही उसने पूनम पर फिर से हमला किया और इस बार उसकी जान ले ली।

इस हत्या ने दो मासूम बच्चों को मां से छीन लिया। संघर्षों से भरी जिंदगी जी रही पूनम का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शादी से इनकार किया था।

फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आरोपी अनिल को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पहले हुए हमले के बाद क्या कार्रवाई हुई थी और आरोपी को समय रहते क्यों नहीं रोका गया।

यह वारदात न सिर्फ कानून-व्यवस्था, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है —
क्या एकतरफा प्यार के नाम पर महिलाओं की जिंदगी यूं ही छीनी जाती रहेगी?