न्यू राहुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

सिरसी स्थित न्यू राहुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बुधवार को जारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम में परचम लहराया। इस अवसर पर संस्था निदेशक आर पी चौधरी ने बताया कि विद्यालय के छात्र अभिषेक चौधरी ने 95% निशा कंवर ने 93%, निखिल कुमावत 93% पुष्पराज मीना 90%,दीपा बुनकर ने89 %, सुमित सैनी 88%प्राप्त विद्यालय का नाम रोशन किया। सभी मेधावी बालक बालिकाओं का साफा बंधवाकर व माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर चौधरी ने बताया कि लगातार नियमित रूप से मेहनत करने पर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है सत्र 23-24 में विद्यालय के द्वारा खेल और बोर्ड परीक्षा दोनों में ही विद्यालय ने महारत हासिल की। इस अवसर पर भारतीय शिक्षण संघ के सचिव व जी एस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्था निदेशक हेमराज चौधरी ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है,लक्ष्य का निर्धारण, उसके अनुसार सफल रणनीति, और लगातार अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर शिक्षा समिति अध्यक्ष मानसिंह चौधरी ने बताया कि सिरसी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में खेल और शिक्षा दोनों में ही विद्यालय परिवार का उल्लेखनीय योगदान है। वर्तमान सत्र में खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर और राज्य स्तर पर कई खिलाड़ी विद्यालय परिवार ने दिए है। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं सम्मान किया गया। इस अवसर घासीराम जाट, प्रकाश मेहता, सुषमा यादव, विनोद शर्मा, रामनारायण जाट, ममता जांगिड़, पिंकी कुमारी, हेमा ठाकुर ,ज्योति कंवर, तनु जांगिड आदि उपस्थित रहे। 

Most Read