रामावि सबरामपुरा परिसर में क्षेत्र के समाजसेवी स्व. कैलाश चंद बूरी की स्मृति में रक्तदान शिविर तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित, रक्त दाताओं ने दिखाया उत्साह; 200 यूनिट ब्लड हुआ संग्रहित
जयपुर। मांचवा के पास राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सबरामपुरा परिसर में क्षेत्र के समाजसेवी स्व. कैलाश चंद बूरी की स्मृति में रक्तदान शिविर तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी, झोटवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर एवं मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, सबरामपुरा सरपंच हनुमान सहाय मीना, पंचायत समिती सदस्य रामफूल भावरिया, माचवा उपसरपंच रामफूल बुरी, वार्डपंच सुरेश कुमार यादव ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए रक्तदान पर प्रकाश डाला। शिविर में करीब 200 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर छीतर मल बुरी, बाबू लाल बुरी, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद प्रदेश संयोजक एवं राजस्थान युवा जाट महासभा जिला उपाध्यक्ष जयपुर तारा चंद बूरी, प्रमोद कुमार बुरी, झोटवाड़ा विधानसभा युवा नेता एवं समाजसेवी नवीन कुमार बुरी, विनेश बुरी, महेंद्र बुरी, सागर बुरी, राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय मांचवा पत्रकार राव साहब, रवि शर्मा, गोवर्धन सहित ग्रामवासी, मित्रगण, रिश्तेदारों आदि ने अतिथियों के साथ रक्तदाताओं का सम्मान किया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी मित्रगणों, रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों एवम ग्राम वासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।