शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला से मांगा इस्तीफा
ट्विटर पर चला अभियान, हजारों लोगों ने किया रिट्वीट
सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर निरस्त होने से नाराजगी
कांग्रेस सरकार के खिलाफ बढ़ा बेरोजगारों का गुस्सा
बीडी कल्ला
राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यशैली के चलते गहलोत सरकार की साख दांव पर लग रही है। एक के बाद एक पेपर लीक की वजह से राज्य के बेरोजगारों में सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के दो और पेपर निरस्त होने के बाद बेरोजगारों में राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यशैली के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है और अब इन अभ्यर्थियों के निशाने पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी आ गए हैं। रविवार को ट्विटर पर बीडी कल्ला इस्तीफा दो ट्रेंड करता रहा ।शिक्षा मंत्री के खिलाप ट्विटर पर चले इस ट्रेंड को बड़ी संख्या में रिट्वीट किया गया । अब इस बात की चर्चा है कि आखिर बीडी कल्ला से इस्तीफा क्यों मांगा जा रहा है तो हम आपको बता दें कि सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की आशंका के चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दो पेपर निरस्त कर दिए और इनकी दोबारा 30 जुलाई को परीक्षा लेने की आनन-फानन में घोषणा कर दी है।बेरोजगारों का कहना है कि घर से दूर लाखों रुपया खर्च करके वे भर्ती परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन पारदर्शिता के अभाव में अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पेपर लीक हो रहे हैं और सरकार की मंशा साफ हो जाती है कि वह नौकरियां देने की बजाय भर्ती को लटकाना चाहती है। राज्य में लगातार पेपर लीक की घटनाओं सभी राजनीतिक दल कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं । आरएलपी के मुखिया सांसद हनुमान बेनीवाल ने तो राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करने की मांग कर डाली है। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट भी आरपीएससी को भंग करने की मांग कर चुके हैं। बेनीवाल ने कहा जितनी भी भर्ती परीक्षाएं आरपीएससी ने ली है उन सभी को निरस्त किया जाए। ट्विटर पर जिस तरह से शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला के खिलाफ अभियान चला है उससे जाहिर है कि बेरोजगार का गुस्सा और बढ़ सकता है ।ब्यूरो रिपोर्ट, हमारा समाचार।