स्‍टूडेंट्स चाहते हैं एग्‍जाम, बेवजह हो रही है राजनीति- शिक्षा मंत्री

नई दिल्ली
जेईई और नीट एग्जाम को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अहम बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कोरोना वायरस की महामारी के बीच हमारे लिए छात्रों की सुरक्षा और करियर अहम है। इन परीक्षाओं को पूर्व में दो बार स्‍थगित किया गया। अब अधिकांश छात्र और उनके अभिभावक चाहते हैं कि परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजिक हो। निशंक ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में यह भी कहा कि हम छात्रों का एकेडमिक वर्ष खराब नहीं कर सकते। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस मुद्दे पर बेवजह विरोध और राजनीति नहीं करने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री निशंक ने बताया कि 80 फीसदी स्‍टूडेंट JEE-NEET परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। JEE के लिए 8.58 लाख में से 7.50 लाख के आसपास एडमिट कार्ड डाउनलोड हो गए हैं, इसी तरह NEET के लिए 15.97 लाख में से, 10 लाख से अधिक छात्रों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। उन्‍होंने बताया कि ज्‍यादातर मामलों में छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों को कई बार बदला गया है। उन्होंने कहा 99% प्रतिशत स्‍टूडेंट्स को उनकी पसंद का केंद्र मिला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इन परीक्षाओं के लिए दिशानिर्देश और SOP तैयार किया है। इसके साथ ही बेहतर समन्वय के लिए एनटीए और राज्यों के बीच लगातार बैठक हो रही है। बता दें कि बाढ़ से प्रभावित राज्यों के छात्र लंबे अरसे से परीक्षाओं की तिथि और आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ राजनीतिक दलों ने भी इसको मुद्दा बनाकर राजनीति शुरू कर दी है।

परीक्षाओं के खिलाफ लामबंद है विपक्ष
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी परीक्षा को टालने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि परिस्थिति सामान्य होने तक परीक्षा नहीं करवाई जानी चाहिए। उधर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात कर राज्य में कोविड-19 और बाढ़ से उत्पन्न हालात के मद्देनजर नीट और जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया।

TAGS

Most Read