श्री वीर तेजाजी जाट छात्रावास समिति द्वारा भव्य आयोजन, महाराजा सूरजमल सम्मान और महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, महिलाओं को खेल और शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की अपील
जयपुर। श्री वीर तेजाजी जाट छात्रावास समिति, ब्यावर के तत्वाधान में 12वें वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान एवं राष्ट्रीय जाट महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह कार्यक्रम जयपुर के न्यू हवाई जहाज वाटर पार्क, हाथोज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अवार्ड सम्मान 2025 प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला न्यायाधीश राजेंद्र चौधरी, संयोजक वीरेंद्र चौधरी, जाट रत्न विजय पूनिया, एडवोकेट रामस्वरूप सेवालिया, आईपीएस सवाई सिंह गोदारा, न्यूरो सर्जन डॉ. एनसी. पूनिया सहित अनेक विशिष्ट गणमान्य उपस्थित रहे। भामाशाह बाबूलाल कुलरिया ने कहा कि यह आयोजन महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम है। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों, समाजसेवियों और शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया गया।
उपस्थित गणमान्यों में डॉ. रवि जाखड़, कमलेश पिपलोदा, हरकुड़ी दयाल चौधरी, सीताराम गोरा, श्रमिक नेता श्रवण चौधरी, और दिनेश निठारवाल जैसे कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को खेल और शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना और समाज के प्रति उनका योगदान बढ़ाना था। इस आयोजन में राष्ट्रीय जाट महिला कबड्डी प्रतियोगिता ने महिला खिलाडिय़ों को अपने कौशल और क्षमता को प्रदर्शित करने का मंच दिया। कार्यक्रम का सफल आयोजन समाज के प्रति सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है और इसे एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।