सीकर। (विनोद धायल)पचार कस्बे में हमसफर संस्थान के तत्वाधान में धूमधाम के साथ 133 वीं डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। अंबेडकर जयंती के अवसर पर बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने कस्बे में अंबेडकर प्रभात यात्रा निकाली। अंबेडकर सेवा संस्थान पचार के मीडिया प्रभारी विक्रम मीणा ने बताया कि अंबेडकर यात्रा गौशाला सामुदायिक भवन से शुरू हुई और ग्राम पंचायत के रास्ते होते हुए रैगरो का मोहल्ला पहुंची जहां रैगर समाज के युवाओं ने भीम सैनिकों को कोल्ड ड्रिंक व ठंडा पानी पिलाया। इसके बाद यात्रा मुख्य बस स्टैंड और मैन मार्केट से होते हुए वापस सामुदायिक भवन पहुंची। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया वहीं। अंबेडकर यात्रा के बाद गौशाला सामुदायिक भवन के पास खाली मैदान में सांस्कृतिक और अनेक खेलकूद प्रोग्राम भी आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले वरिष्ठ लोगों ने बाबा साहेब की फोटो के आगे पुष्प अर्पित कर 133 वीं जयंती का केक भी काटा। इस मौके पर सुरेंद्र मनोहर, महावीर प्रसाद मनोहर, राजेश वाल्मिक, मोती राम मेंहरा, गोपाल सिंह धायल, रामनीवास धायल, गिरधारी लाल वर्मा, मालीराम वर्मा, विनोद मनोहर, गजेंद्र सांवरिया, बनवारी लाल गहलोत, प्रहलाद खारडिया, प्रहलाद भगत, महबूब मनियार, लालचंद पिपलीवाल, राकेश मोरवाडिया, अभिषेक वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के मंच का संचालन राम रतन मनोहर ने किया।
: