‘स्यालो जोर को’: अबार बरस्यो छ अमृत..इब बरसेली आफत!

अब तक हुई मावठ की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद लेकिन अब ओलावृष्टि की आशंका, कई फसलों पर आफत; 20 जिलों में बढ़ा खतरा

गेहूं, चना, जौ के साथ टमाटर और कुछ फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद, हालांकि प्याज, सरसों सहित अन्य सब्जियों वाली फसलों को होगा नुकसान

अगले तीन दिन होंगे भारी, अभी से छाने लगा है कोहरा, पालना पडऩे की भी आशंका, रबी फसलों के चौपट होने का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


जयपुर। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है, जिससे शीतलहर का दौर तेज हो गया है और ठिठुरन बढऩे लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के 27 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिनमें अगले 3 दिन में मेघ गर्जन के साथ ओले गिरने और बारिश होने की संभावना है। दरअसल, अचानक मौसम ने करवट ली है और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के 20 जिलों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी और बारिश देखने को मिली है। 27 दिसंबर को सुबह से ही जयपुर, अजमेर, सीकर, भरतपुर, बूंदी, कोटा, चूरू, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, धौलपुर सहित सभी प्रमुख जगहों पर घना कोहरा दिखाई दिया। मौसम विभाग की तरफ से आगामी 29 दिसंबर तक सर्दी बढऩे और कोहरे की चादर रहेगी। अचानक हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। माउंट आबू में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। इस बारिश ने कई रबी फसलों के चौपट होने का खतरा बढ़ा दिया है। अचानक बदले मौसम के बाद बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है तो हल्की बारिश से किसानों की फसलें खराब होने लगी हैं। अलवर में जहां प्याज की फसल खराब हुई है तो सरसों की फसल पर भी खतरा मंडराने लगा है। अलवर, जयपुर, अजमेर, सीकर सहित राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में 26 तारीख की रात से ही बारिश का दौर शुरू हो गया और सुबह तक हल्की बूंदाबांदी चलती रही। अचानक हुई बारिश से गेहूं, चना, जौ के साथ टमाटर और कुछ फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित होगी। जबकि प्याज सरसों सहित अन्य सब्जियों वाली फसलों के लिए यह बारिश नुकसानदाई है। खेत में पड़ी हुई प्याज की फसल किसानों की खराब हो गई जिससे किसान परेशान हैं।

आने वाले दिन पड़ेंगे धरतीपुत्रों पर भारी, करना होगा वैकल्पिक इंतजाम
इस बारिश के बाद सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा, तो वही तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में कोहरे की चादर रहने के आसार हैं। जोधपुर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अचानक बारिश हुई। राजसमंद में भी बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। ठंड के कारण लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। सीकर के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव के पास बैठे नजर आए। अजमेर सहित आसपास के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान में फतेहपुर का तापमान 3.8 और माउंट आबू में तापमान सबसे कम तीन डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक कोहरे की चादर रहेगी और प्रदेश में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। बारिश से कुछ जगह पर किसान खुश हैं तो कुछ क्षेत्रों में किसान परेशान हैं। 

जयपुर सहित विभिन्न जिलों में गिरा तापमान, पौष में सावन सी झड़ी
पौष माह में सावन सी झड़ी लगी हुई है। राजस्थान में दो दिनों से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश हो रही है। मावठ के चलते जयपुर सहित 9 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मावठ के बाद शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन से जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग से 15 जिलों में ऑरेंज, 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया। अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 13 जिलों में ओले बारिश का अलर्ट जारी किया गया। जयपुर, दौसा, अजमेर, करौली, भरतपुर, बूंदी, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अलवर, सवाई माधोपुर में ओलावृष्टि की चेतावनी है। 


ठंड से कांप रहा राजस्थान, 3 दिन बारिश और ओले बढ़ाएंगे टेंशन
राजस्थान के अधिकतर इलाके भीषण ठंड की चपेट में हैं। पिछले 4-5 दिन से पूरे प्रदेश में कोहरे का असर है। आलम यह है कि राज्य में सूर्य देवता के दर्शन तक नसीब नहीं हो रहे। अब कोहरे के साथ बारिश की वजह से सर्दी का प्रकोप और बढऩे वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान सीकर, अजमेर, झुंझुनू, नागौर, चुरू तथा हनुमानगढ़ जिले में कई जगह बारिश हुई। राज्य के अनेक इलाकों में शुक्रवार को भी घने से अति घना कोहरा छाया रहा। कई दिनों से अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग तथा शेखावाटी संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी तरह जोधपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है।