जयपुर। सरदार पटेल पब्लिक स्कूल अग्रवाल फार्म मानसरोवर, जयपुर में 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम में 'आओ बनाएं हरियाळो राजस्थान' के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों की ओर से पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्या डॉ ज्योति गुप्ता ने विद्यार्थियों को पेड़ों का महत्व बताते हुए इनके दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार है, पेड़ पौधे ही पर्यावरण को दूषित होने से बचाते हैं। पेड़ पौधे नहीं होंगे तो जीवन घुट जाएगा और सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित अध्यापक मौजूद रहे।
: