बोराज। दूदू जिले की ग्राम पंचायत गुढ़ा बैरसल के राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को सेवानिवृत्त सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण शर्मा और उपप्रधानाचार्य प्रिती जैन का ग्रामीणों ने सम्मान किया। प्रिती जैन व बालकृष्ण शर्मा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ग्रामीणों ने धूमधाम से दोनों शिक्षाकर्मियों को विदाई दी और माल्यार्पण व साफा पहनाकर और शौलओढाकर सम्मानित किया। ग्रामीणों, विधालय परिवार और छात्र छात्राओं को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी नंदकिशोर कुदीवाल, श्यामगिरी गोस्वामी,उमाशंकर कारगवाल, केसर लाल कुमावत ,गोविंद यादव, धनराज गोस्वामी, गौरीशंकर शर्मा, हनुमान सहाय, हीरालाल दम्बीवाल, अध्यापक ओमप्रकाश नागा, कैलाश कुमावत, मदनलाल कुमावत, शंकर लाल कुमावत, ठाकुर नाहर सिंह, पूर्व सरपंच रामलाल वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
: